टिहरी जिले के चौरास क्षेत्र में बनेगा जीबी पंत का परिसर
टिहरी जिले के चौरास क्षेत्र में बनेगा जीबी पंत का परिसर
केन्द्र ने भवन निर्माण के लिए जारी की धनराशि
भूमि संबन्धित तमाम अड़चने हुई दूर
देहरादून : चौरास पट्टी के नागराजासैंण में बनने वाले जीबी पंत के परिसर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार ने परिसर निर्माण के आड़े आ रही भूमि उपलब्धता की अड़चन को दूर कर दिया है। जिससे बाद निकट भविष्य में टिहरी जिले के चौरास के नागराजासैंण में जीबी पंत का परिसर बनने का रास्ता साफ हो गया है।
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि लंबे समय से चौरास के नागराजासैंण में जीबी पंत परिसर बनाने की कवायद चल रही थी। परिसर निर्माण के लिए सड़क मार्ग न होने के चलते भवन निर्माण के कार्य लंबित थे। जिस स्थान से सड़क बननी थी उस भूमि का व्यय भारी भरकम होने के चलते संस्थान यह धनराशि राज्य सरकार को नहीं दे पा रहा था। राज्य सरकार ने यह धनराशि माफ कर दी और संस्थान के निर्माण के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध करवा दी है।
सरकार द्वारा निशुल्क भूमि उपलब्ध करवाने के साथ ही केन्द्र सरकार ने भी भवन निर्माण के लिए 44 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी है। संस्थान के बन जाने से जहां हिमालय के पर्यावरण, यहां की जड़ी-बूटियों पर शोध कार्य होंगे, वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।