हरिद्वार में वंदे भारत के आगे कूद कर महिला-पुरुष ने दी जान
हरिद्वार में वंदे भारत के आगे कूद कर महिला-पुरुष ने दी जान
वंदे भारत ट्रेन के सामने कूद एक पुरुष और महिला ने अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची काेतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिये। फिलहाल दोनों में से किसी की पहचान नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार रविवार को भगत सिंह चौक के पास एक व्यक्ति और महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दोनों की उम्र करीब 50 वर्ष बतायी जा रही है। थाना प्रभारी जीआरपी अनुज कुमार ने बताया कि वंदे भारत के लोको पायलट बृजमोहन मीणा ने बताया कि घटना से पूर्व एक पुरुष व महिला ट्रेन की पटरी के किनारे खड़े थे, जैसे ही ट्रेन उनके नजदीक पहुंची तो पहले पुरुष ट्रेन के आगे लेट गया उसके बाद महिला भी ट्रेन के आगे लेट गई। उस वक्त ट्रेन 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी, इसलिए ट्रेन को रोका जाना मुश्किल था। घटना की सूचना पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। मौके से कोई सुसाइड नोट या पहचान पत्र भी नहीं मिला।