इब्राहिमपुर गांव में मातम में बदलीं शादी की खुशियां
बारात में सीट को लेकर दूल्हे के मामा की हत्या पांच हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में शादी की खुशियां मातम में उस वक्त बदल गईं जब बारात में सीट को लेकर दूल्हे के मामा का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दूल्हे के मामा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक मुजम्मिल के मामा इमरान की तहरीर पर पांच हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पथरी थाना क्षेत्र से मुजम्मिल के भांजे की बारात रविवार की सुबह इब्राहिमपुर गांव से बसेड़ा गांव जा रही थी। इसी दौरान बारात में बिन बुलाए कुछ बच्चे बस में चढ़ गए। बस में चढ़ने और सीट न मिलने पर मुजम्मिल ने विरोध जताया। आरोप है कि इस दौरान निसार, इंतजार, मुख्तियार, अरशद, आदिल निवासी इब्राहिमपुर भड़क गए और गालियां देते हुए मुजम्मिल पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। चीख पुकार सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस हमले में मुजम्मिल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने मुजम्मिल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस ने मृतक मुजम्मिल के मामा की तहरीर पर नामजद निसार, इंतजार, मुख्तियार, अरशद, आदिल निवासी इब्राहिमपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।