कुछ ऐसा हुआ कि परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मां की मौत की खबर सुनकर सोनप्रयाग से वापस लौट रहा था बेटा
टैंपो ट्रैवलर खाई में गिरने से हुई मौत
देहरादून : पथरी क्षेत्र की गुर्जर बस्ती में मां-बेटे की मौत से एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बीमार मां की मौत की खबर सुनकर केदारनाथ से वापस लौट रहे बेटे का टैंपो ट्रैवलर फाटा के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टैंपो ट्रैवलर खाई में गिरने से उसकी मौत हो गई। अभी तक मां की मौत का गम मना रहे परिवार में बेटे की मौत की खबर मिलने से कोहराम मच गया। बेटे का शव आने के इंतजार में मां के शव को भी अभी सुपुर्दे खाक नहीं किया गया है। घर पर दुख जताने वालों का तांता लगा हुआ है।
पथरी क्षेत्र के गुर्जर बस्ती निवासी दिलशाद पेशे से चालक था और टैंपो ट्रैवलर चलाता था। वह चारधाम यात्रियों को लेकर केदारनाथ गया हुआ था। काफी समय से बीमार चल रही उसकी मां वहीदा (70) की वीरवार को मौत हो गई। परिवार ने इसकी सूचना दिलशाद को दी। दिलशाद ने केदारनाथ के पहले पड़ाव पर यात्रियों को छोड़ा और वापस आ रहा था। इसी दौरान फाटा-गुप्तकाशी के बीच उसका टैंपो ट्रैवलर खाई में जा गिरा। हादसे में उसकी मौत हो गई।
हादसे में दिलशाद की मौत की खबर मिलने पर परिवार में चीख पुकार मच गई। रिश्तेदारों ने बताया कि दिलशाद के चार बच्चे है। पूरे परिवार की जिम्मेदारी दिलशाद के कंधों पर थी। मां की मौत के साथ ही बेटे के दुनिया से चले जाने के बाद परिवार का सहारा ही छिन गया। गांव के साथ ही दुखद हादसे की खबर मिलने पर दूसरे गांवों से भी लोग संवेदना जताने के लिए गुर्जर बस्ती पहुंच रहे हैं। स्वजनों ने बताया कि बेटे के इंतजार में मां को सुपुर्दे खाक नहीं किया गया था। उसके आने की उम्मीद थी लेकिन अब उसका शव ही आएगा तो मां-बेटे को एक साथ सुपुर्दे खाक किया जाएगा।