सीएम ने कम्युनिटी हॉल का किया लोकार्पण
गढ़ी कैंटवासियों को मिली कम्युनिटी हॉल की सौगात एमडीडीए ऐसी व्यवस्था बनाए, जिससे हॉल उचित दर पर लोगों को मिले : धामी
गढ़ी-कैंट क्षेत्र के लोगों को रविवार को आधुनिक सुविधाओं से लैस कम्युनिटी हॉल की सौगात मिली। करीब 1,000 लोगों की क्षमता वाले हरबंस कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकार्पण किया।
मसूरी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत गढ़ी स्थिति कैंट बोर्ड कार्यालय के निकट डेढ़ वर्ष की अवधि में इस कम्युनिटी हॉल का निर्माण 12.51 करोड़ रुपये की लागत से एमडीडीए ने कराया है। लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री, पूर्व विधानसभाध्यक्ष और देहरादून के आठ बार विधायक रहे हरबंस कपूर को याद करते हुए कहा, उनका संपूर्ण जीवन राज्य और दून की सेवा, विकास व जनकल्याण के लिए समर्पित रहा है।
उन्होंने जीवनभर जनसेवा को प्राथमिकता दी। अपने व्यवहार से उन्होंने प्रत्येक नागरिक के दिल में विशेष जगह बनाई। सीएम ने कहा, ये सामुदायिक भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जो क्षेत्र के लोगों की आवश्यकताओं की तो पूर्ति करेगा ही, आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए भी सामाजिक आयोजनों का प्रमुख केंद्र बनेगा।
मुख्यमंत्री ने एमडीडीए को सामुदायिक भवन के संचालन के लिए एसओपी बनाने के निर्देश देते हुए कहा, ऐसी व्यवस्था बनाई जाए, जिससे यह भवन उचित दर पर आमजन को आसानी से उपलब्ध हो सके। सीएम ने इस मौके पर भारत-पाक तनाव के संदर्भ में कहा, सेना ने अदम्य साहस, पराक्रम और रणनीति से पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है।