हेमकुंड साहिब यात्रा तैयारियों में लापरवाही से ग्रामीण नाराज
प्रदर्शन कर समय से कार्य पूरा नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी पुल पर बैठकर की शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी डीएम बोले, तीन दिन में पूरा कर लिया जाएगा कार्य
हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर स्थित पुलना गांव के ग्रामीणों ने रविवार को गोविंदघाट में प्रदर्शन कर रोष दर्ज कराया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग सड़क और पुल निर्माण का कार्य नहीं कर रहा है जिसकी वजह से हेमकुंड साहिब की यात्रा में स्थानीय दुकानदारों को घांघरिया तक सामान पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि 5 मार्च को हेमकुंड साहिब मार्ग को जोड़ने वाला पुल टूट गया था। इसके बाद पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया लेकिन धीमी गति से कार्य होने की वजह से पुल निर्माण का कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है। पुल को मुख्य सड़क को जोड़ने वाली सड़क भी अभी तक तैयार नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कार्य पूरा नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने पुल पर बैठकर शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि तीन दिन के अंदर लोक निर्माण विभाग सड़क और पुल के अधूरे कार्य को पूरा कर देगा, जिसके लिए विभाग को आदेश दिए जा चुके हैं। डीएम ने बताया कि हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए प्रशासन की सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बिजली, पानी पैदल रास्ते ठीक किए जा रहे हैं। 20 मई तक सभी प्रकार की व्यवस्थाएं ठीक कर दी जाएंगी।